बिहार के यूनिवर्सिटी में अब नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्थानांतरित करने के लिए आज से भर सकते हैं विकल्प, 31 मार्च अंतिम तिथिशिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि विश्वविद्यालय अधिनियम में प्रावधानित है कि कॉलेजों से इंटर की शिक्षा अलग की जाएगी। इसके तहत यह निर्णय लिया गया है। |
||
Form Apply for transfer of intermediate studies from degree colleges to high schoolsबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने को कहा है. इसके लिए समिति ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे. सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी. नामांकन स्थानांतरित करने के लिए स्टूडेंट्स 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं. इस दौरान संबंधित सभी स्टूडेंट्स http://online.ofssbihar. in/studentlogin.aspx जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों (जिनमें सीट रिक्त है) का विकल्प भरेंगे. विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद 8 अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जायेगी. आवंटन के बाद स्टूडेंट्स को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा.
|
||
Important Dates
|
Application Fee
|
|
डिग्री महाविद्यालयों (अंगीभूत / सम्बद्ध / अल्पसंख्यक) में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश :-
|
||
बिहार के डिग्री कॉलेजों से शैक्षणिक सत्र 2023-25 से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई अलग होगी।उक्त के आलोक में सत्र 2023-25 के लिए इण्टरमीडिएट (11वीं कक्षा में सम्प्रति अध्ययनरत् विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं संबंधित प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य के सभी डिग्री महाविद्यालयों (अगीभूत / संबद्ध / अल्पसंख्यक) में सत्र 2023-24 के दौरान 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा में पढ़ाई की व्यवस्था की जानी है, इस हेतु 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिये जाने वाले ऑनलाईन विकल्पों के आधार पर उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना है। परोक्त से संबंधित इन्टरमीडिएट (11वीं कक्षा में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के नामांकन को सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित करने के प्रयोजनार्थ उनके द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऑनलाईन विकल्प देने हेतु दिनांक 21.03.2024 से 31.03.2024 तक OFSS पोर्टल खुला (Live) रहेगा। इस अवधि में संबंधित सभी विद्यार्थी OFSS पोर्टल के Student (v) Login (http://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx) में जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे। |
||
नामांकन के स्थानांतरण हेतु विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायेंगे :-(i) जिला एवं संकाय का विकल्प दिया जाना-
(ii) विकल्प चुनने के क्रम में उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना में है. तो आप राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना का विकल्प भरें। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए अगर आपकी पहली प्राथमिकता एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना है, और दूसरी प्राथमिकता एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना है, तो आप एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता में एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना 6 का विकल्प भरें। ================================================
|
Some Important Links
|
|
Apply For Inter School |
Click Here Stopped |
Join Our Group |
Telegram | Whatapp |
Official Website |
Click Here |